बिलासपुर । पुलिस ने दलित युवक की हत्या के मामले फरार चल रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया।आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस का खाली खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली कि गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी सूरज कुमार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गांव डिबडिबा से एक होटल की तरफ आ रहे हैं। मामले में पीड़ित की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घेराबंदी कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए अमरूद के बाग में छुप गए। साथ ही पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने पर आरोपी शाकिर दाएं पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर गया। बाद में दूसरे आरोपी विशाल ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शाकिर पहाड़गंज वार्ड नंबर 15 रुद्रपुर उत्तराखंड, विशाल निवासी गांव टेमरा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। साथ ही आरोपियो के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस का खाली खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कहा कि इससे पहले रिजवान, इमरान और प्रकाश में आए नितिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कहा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक ललित कुमार उपनिरीक्षक अमित कुमार, राजीव, फैसल, आशीष आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।





