रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर इलाके के जयनगर में रिटायर्ड फौजी राम प्रकाश सुमन परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को गांव में एक कार्यकम भी था। जिसमें फौजी में शामिल होने गए थे। बताया कि फौजी ने खान खाया और नल पर हाथ धोने रहे थे कि तभी ऑल्टो कार पर तीन से चार बदमाश आते हैं और फौजी से हाथापाई करते हुए फौजी का अगवा करने की कोशिश करने लगे,लेकिन फ़ौजी ने हिम्मत करते हुए बदमाशों से टकराव करना शुरू कर दिया। इसी छीनाझपटी में बदमाशों की 12 बोर की बंदूक से गोली चल गई। गोली फौजी के चेहरे पर लगी ओर छर्रे लगने से चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया और फौजी लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। जिसे देखकर लोग घटना स्थल को पर दौड़ पड़े। वहीं सूचना मिलने पर एसएसपी सहित आला अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी के बाद टीम बनाकर बदमाशों को खोजबीन शुरू कर दी। घायल को हायर सेंटर भी रैफर कर दिया।
पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान
Spread the loveरुद्रपुर : मलसी गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को घेर कर फायरिंग और हमला कर घायल किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने फायरिंग की घटना को…