रुद्रपुर । डीडी चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट सफेद हाथी बनकर खड़ी है। महीनों से यह लाइट खराब है, लेकिन इसे ठीक कराने वाला कोई नहीं। रोज़ाना हजारों वाहन इस चौराहे से गुजरते हैं और हर पल दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि विधायक का ऑफिस इसी रूट पर है, और वह दिन में कई बार इसी चौराहे से गुजरते हैं। इसके बावजूद लाइट की सुध लेने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा।
क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?
या फिर यह लापरवाही किसी की जान लेने के बाद ही खत्म होगी?
ज़मीनी हकीकत दिखाती ताज़ा तस्वीरें आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं—एक ट्रैफिक लाइट जो कभी भी गिर सकती है, और कभी भी हादसे का कारण बन सकती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग खामोश है।





