बरेली, महिला ने ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि के मोबाइल पर अश्लील मेसेज भेजकर डिलीट कर दिए। पीड़ित के भांजे ने थाना बिथरी चैनपुर में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव नवदिया झादा निवासी सौरभ पटेल ने बताया कि उनके मामा हरेंद्र पटेल बिथरी चैनपुर ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि हैं। अक्सर मामा का मोबाइल वही रिसीव करते हैं। 28 दिसंबर 2024 को शाम 7:49 बजे एक कॉल आई। फोन करने वाली ने कहा कि वह रुखसार बोल रही है और रेखा से बात करनी है। इस पर उन्होंने कहा कि रॉन्ग नंबर लग गया है और फोन काट दिया। इसके बाद से व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेज भेजे और फिर डिलीट कर दिए। 31 दिसंबर को दोबारा मेसेज भेजे तो उन्होंने व्हाट्सएप पर भी ब्लॉक कर दिया।
बेटी के प्रेमी को पिता ने फंसाया, भला हो ssp हरिद्वार का बच गया निर्दोष छात्र
Spread the loveहरिद्वार बीती 7 जनवरी को श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग में हरिद्वार निवासी बीएससी के छात्र अजय को 171 ग्राम चरस के साथ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था।…