वाह रे नेता जी। जीत गए तो उधार में लेकर खूब बांटी मिठाई जब दुकानदार ने सामान के मांगे पैसे तो दुकान में घुसकर पीटा रुद्रपुर के नेता जी का देखिए क्या है हाल

Spread the love

रुद्रपुर। कहते हैं अगर राजनीति में किसी को कोई पद मिल जाए  तो वह अपने को सब कुछ मानने लगता है और जिस जनता ने उसे वोट दिए वह कीड़े-मकोड़े लगने लगते हैं।  ऐसे ही एक मामला बीते रोज महा नगर के वार्ड नंबर 20 से सामने आया है। जहां एक नेता जी ने जीत की खुशी में उधार लेकर खूब मिठाई बांटी। इसके बाद जब दुकानदार ने सामान के पैसे मांगे तो जीत के नशे में चूर नेता जी इतने गुस्सा हो गए कि दुकान में घुसकर दुकानदार को जमकर पीट दिया। इस मामले को लेकर आम जनमानस अलग-अलग राजनीति दलों पर उंगलियां उठा रहा है।
बताया जा रहा है कि महानगर के वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस के पार्षद साबिर उर्फ परवेज कुरैशी ने निकाय चुनावों में इसी वार्ड भूत बंगला से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और अपनी जीत भी दर्ज कराई थी। जीत दर्ज करने के बाद नेता जी ने स्थानीय दुकानदार भूत बंगला वार्ड नंबर 20 निवासी मिठाई दुकानदार शहजाद पुत्र जुल्फेकार अहमद से अपने समर्थकों का मुंह मीठा करने के लिए उधार मिठाई ली और लोगों में उसका खूब वितरण किया था। शायद नेता जी भूल गए थे कि जो वह मिठाई बांट रहे हैं उसके पैसे भी देने होंगे, या फिर सोचा हो कि अब उनसे पैसे मांगने की हिम्मत किसमें है। कुछ दिन तक जब दुकानदार को सामान के पैसे नहीं मिले तो दुकानदार ने नेता जी से पैसे के लिए तकादा किया,  लेकिन पार्षद ने मिठाई विक्रेता को मिठाई की रकम अदा करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद तो नेता जी तो नेता जी टहरे उस दुकानदार के पैसे अदा करने का वादे पे वादा करते रहे, लेकिन उन्होंने फूटी कौड़ी भी दुकानदार को नहीं दी। शनिवार को पार्षद परवेज कुरैशी जब उस दुकान के सामने से गुजर रहे थे तो परेशान दुकानदार ने उनसे अपने पैसों का तकादा कर दिया। दुकानदार के तगाता करते ही पार्षद परवेज कुरैशी का पारा चढ़ गया और उन्होंने आव देखा न ताव और दुकान में घुस कर पीड़ित दुकानदार की जमकर धुनाई करने लगे। दुकानदार की पिटाई देख मौके पर भीड़ लग गई। नेता जी परवेज कुरैशी इस बात को भूल गए कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी गुंडागर्दी कैद हो रही, उनकी गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पार्षद परवेज कुरैशी की यह हरकत जग जाहिर हो गई।  सवाल यह है कि क्या पार्षद परवेज कुरैशी से अपनी मेहनत का पैसा मांगने वाले पीड़ित दुकानदार को इतना भी अधिकार नहीं है कि वे अपने पैसे मांगने की हिम्मत कर सकें। वहीं पूर्व भाजपा के पार्षद उम्मीदवार मोहसिन मियां का कहना है कि पार्षद बनाने के कांग्रेस के पार्षद परवेज कुरैशी की गुड़ा गर्दी बढ़ गई है और वो आए दिन वार्ड के सम्मानित लोगों को झूठे मुकदमे में फंसने की साजिश करते रहते है।
वहीं शहजाद ने रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि परवेज कुरैशी ने उससे डेढ़ क्विंटल लड्डू बनवाए थे, जिसकी कुल कीमत 20 हजार रुपये थी। इसमें से पार्षद द्वारा 15 हजार रुपये नकद दिए गए, जबकि पांच हजार रुपये बकाया रह गए थे। शहजाद ने बताया कि जब उसने शेष राशि की मांग की, तो परवेज कुरैशी ने पैसे तो दे दिए, लेकिन करीब एक घंटे बाद दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। घटना का सीसीटीवी फुटेज उसके पास मौजूद है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पार्षद के खिलाफ  संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • NEWS TEHKIKAT

    Related Posts

    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*

    Spread the love

    Spread the loveबरेली। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज श्री वेदांत हॉस्पिटल, बरेली में अपनी न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल…

    दानपुर सामिया में वोटर लिस्ट सर्वे शुरू, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

    Spread the love

    Spread the loveदानपुर सामिया। ग्राम दानपुर सामिया (लेक सिटी) में आज मतदाता सूची के सर्वे का कार्य शुरू किया गया। यह सर्वे सामिया रोज़ विला, बी-136 स्थित ग्राम प्रधान मंदीप…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*

    बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*

    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*

    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी एवं स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ अब बरेली में उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय न्यूरो एवं स्पाइन*

    दानपुर सामिया में वोटर लिस्ट सर्वे शुरू, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

    दानपुर सामिया में वोटर लिस्ट सर्वे शुरू, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

    कॉमिक कॉन में बिखरेंगे कला के रंग, जैन खान की कलाकृतियों का लगेगा बूथ

    कॉमिक कॉन में बिखरेंगे कला के रंग, जैन खान की कलाकृतियों का लगेगा बूथ

    डीडी चौक पर पुलिस का चेकिंग अभियान, थार का चालान   एक व्यक्ति की रिवॉल्वर का लाईसेंस जांच के बाद छोड़ा

    डीडी चौक पर पुलिस का चेकिंग अभियान, थार का  चालान   एक व्यक्ति की रिवॉल्वर  का लाईसेंस जांच के बाद छोड़ा

    हल्द्वानी बनभूलपुरा से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल में अलर्ट, इमाम से पूछताछ

    हल्द्वानी बनभूलपुरा से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल में अलर्ट, इमाम से पूछताछ