सितारगंज। शत्तिफार्म के पांच गन्ना क्रय केंद्रों से जुड़े किसानों ने पूर्व की भांति किच्छा चीनी मिल में गन्ना सप्लाई की मांग की है। उन्होंने सितारगंज जेजीएन शुगर एंड बायोफ्यूलय प्राइवेट लिमिटेड चीनी इकाई को गन्ना सप्लाई करने इंकार कर दिया है गन्ना किसानों, पीपीडी मोड पर संचालित चीनी मिल के जीएम व गन्ना सचिव के बीच गन्ना सप्लाई को काफी देर वार्ता हुई लेकिन गन्ना किसान किच्छा चीनी मिल में पूर्व की भांति गन्ना सप्लाई देने पर अड़े रहे। दि किसान सहकारी चीनी मिल 30 वर्षों के लिए लीज पर संचालित होनी है। जेजीएन शुगर एंड बायोफ्यूलय प्राइवेट लिमिटेड चीनी इकाई तीन दशक के लिए क्षेत्र के किसानों का गन्ना खरीदेगी। जेजीएन शुगर एंड बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड चीनी इकाई के जीएम अमर शर्मा, गन्ना सचिव ताहिर अली और शक्ति फार्म के तिलियापुर, नकहा और मखबारा गन्ना सेंटरों के किसानों के बीच वार्ता हुई। जिसमें किसान अनिरुद्ध राय ने आरोप लगाया कि पूर्व से तिलियापुर, नकहा, मखबारा समेत पांच सेंटरों के गन्ना किसान किच्छा चीनी मिल को गन्ने की सप्लाई देते आये है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय चीनी मिल प्रबंधन पर गन्ना किसानों को विश्वास नहीं है जिस वजह से वे पूर्व की भांति किच्छा चीनी मिल में गन्ने की सप्लाई पर सहमति जता रहे है। किसानों की मांग के बाद पांच गन्ना क्रय केंद्रों का गन्ना किच्छा चीनी मिल को सप्लाई करने पर सहमति बनाई गई। गन्ना किसानों ने मांग से सम्बधित मांगपत्र गन्ना समिति के अध्यक्ष, गन्ना सचिव को देकर पूर्व की भांति पांच सेंटरों का गन्ना यथावत दिये जाने की मांग की। इस मौके पर किसान देशराज सिंह, कृपाल सिंह, सुरजीत सिंह, सूरजभान, पवन कुमार, कैलाश पाल, जोगेंद्र, मंगल सिंह, जय प्रकाश मौजूद रहे। इधर जेजीएन शुगर मिल सितारगंज के जीएम अमर शर्मा ने कहा कि नवंबर से सितारगंज चीनी मिल में पेराई सत्र प्रारम्भ होना है। गन्ना किसानों का समय पर भुगतान किया जाएगा। गन्ना किसान से अनुरोध है कि वे साफ सुथरा गन्ना लेकर मिल में आये। किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। किसानों की मीटिंग में कई बिंदुओं पर गन्ना सप्लाई को लेकर सहमति बनी है।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…