रुद्रपुर। सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद समिति द्वारा आज विधि विधान से तृतीय सामूहिक विवाह समारोह के तहत 21 वर वधूओं का विवाह करवाया गया। इस इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने नव दंपति को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। जिंदगी जिंदाबाद समिति के संस्थापक करमजीत सिंह चानना ने बताया कि इन 21 जोड़ों में आठ दंपतियों का हिंदू रीति रिवाज से और तेरह नव दंपतियों का दशमेश नगर आवास विकास गुरुद्वारे में आनंद कारज कराया गया।
इस मौके पर आवास विकास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,गोल मार्केट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पांच मंदिर के भी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे । जिंदगी जिंदाबाद समिति के संस्थापक चानना ने बताया कि इससे पूर्व 65 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है और जिंदगी जिंदाबाद की टीम फूड बैंक भी चलाती है जहां प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को मात्र 5 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है । उन्होंने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद टीम निरंतर समाज के उत्थान व असहायों की मदद के लिए प्रयासरत रहेगी । इस दौरान जिंदगी जिंदाबाद टीम से लवली लांबा ,हरजिंदर सिंह लाडी, हरप्रीत सिंह ,बलविंदर सिंह बल्लू, इकबाल सिंह, गुरविंदर सिंह ,बलजीत सिंह ,गुरजंट सिंह, गुरविंदर सिंह सोनू ,दलजीत सिंह खालसा ,हिमांशु सुखीजा, बलजीत कौर ,प्रियंका सचदेवा, परमजीत कौर ,पूजा चंदेल, मानवी, शिल्पा, सलोनी हरजिंदर सिंह लाडी, हरप्रीत सिंह ,बलविंदर सिंह बल्लू, इकबाल सिंह, गुरविंदर सिंह ,बलजीत सिंह ,गुरजंट सिंह, गुरविंदर सिंह सोनू ,दलजीत सिंह खालसा ,हिमांशु सुखीजा, बलजीत कौर ,प्रियंका सचदेवा, परमजीत कौर ,पूजा चंदेल, मानवी, शिल्पा, सलोनी आदि मौजूद थे। आयोजक संस्था द्वारा सभी के लिए नाश्ता व भोजन के साथ उपहार की व्यवस्था की गई थी।
ये जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
रूद्रपुर। रामपुर निवासी पिंकी का बरेली निवासी विकास से, बसगर निवासी मांगा श्याम का लम्बाखेड़ा निवासी गुरमेज कौर से, नजीमाबाद निवासी कोडौ कौर का बसगर निवासी सतपाल सिंह से, बरखी डांडी निवासी कमलजीत कौर का पिपलिया पिस्तौर निवासी गुरनाम सिंह से, ग्राम टुकड़ी निवासी काजल का जोगीपुरा निवासी गुरमुख सिंह से, ग्राम हरिया निवासी मनजीत कौर का देवीपुरा निवासी जसवंत सिंह से, तलियापुर चोरगलिया निवासी राजेश्वरी का सितारगंज निवासी प्रतीक सिंह से, शक्तिफार्म निवासी नीतू कौर का देवीपुरा निवासी गुरमीत सिंह से, कोटखर्रा निवासी सुमन कौर का तीनपानी फिरोजपुर निवासी अजय कुमार से, रामपुर निवासी अंजू का नारायणपुर निवासी विक्रम सिंह से, गदरपुर निवासी गुरजीत कौर का गूलरभोज निवासी निशान सिंह से, जसपुर निवासी हरविन्दर कौर का जोगीपुरा निवासी अजय सिंह से, बसगर निवासी सीता कौर का बरगदपुर निवासी जसविन्दर सिंह से सहित कुल 21 वर वधूओं का विवाह सम्पन्न हुआ ।