रुद्रपुर । गत दिवस ट्रांजिट कैंप थाने में भाजपा नेत्री से अभद्रता किये जाने की शिकायत लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मिला। अभद्रता का मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष से बातचीत करते हुए मामले को सुलझा दिया गया। उनका कहना था कि भाजपा नेत्री दीपा राय किच्छा विधानसभा क्षेत्र में हुए एक विवाद में एक पक्ष की पैरवी करने ट्रांजिट कैंप थाने गई थीं। जहां पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे अभद्रता की गई। जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ पुलिस थाने में अभद्रता गलत है। एसएसपी ने थानाध्यक्ष से भी पूरी जानकारी लेते हुए भाजपा नेत्री और पुलिस के बीच उपजे विवाद को शांत कराते हुए शिष्टमंडल को संतुष्ट कर दिया गया। इस दौरान शिष्टमंडल में भाजपा के कई लोग शामिल थे। गौरतलब है कि ट्रांजिट कैंप थाने पहुंची भाजपा नेत्री दीपा राय ने जब अपना पक्ष रख रही थी तो उनकी पुलिस कर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद उन्हें कुछ देर के लिए थाने में बैठा लिया गया। इस बात से भाजपा नेत्री खासी नाराज हो गईं। इसी मामले को लेकर आज भाजपाइयों का शिष्टमंडल एसएसपी से मिला। जिसमें प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के साथ भाजपा किच्छा मण्डल अध्यक्ष अक्षय अरोरा, मंडल महामंत्री बलजीत गाबा,महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी, श्वेता मिश्रा, चन्द्रकला राय आदि मौजूद थे।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…