काशीपुर । अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है जहां क्षेत्र के परतापुर इलाके में दबिश देकर करन पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम धनोरा पट्टी,यशपाल पुत्र भारत सिंह, निवासी काशीपुर,राम अवतार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी बाजपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब 8 पीएम की दस पेठिया और लगभग 50 लीटर देसी शराब सहित शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान पर काशीपुर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही का नशा माफियाओं को जेल किसी खर्चों में बेचने का काम कर रही है इसी क्रम में आज पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है आरोपियों से जरूरी जानकारी एकत्र कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है
अटल काव्यांजलि का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया श्रृंगार और वीर रस की कविताओं से किया पूरे सदन को रोमांचित अटल जी हमेशा हमारे लिए प्रेरणा और उनकी कविता एक नई ऊर्जा का करती संचार: उमा जोशी
Spread the loveबाजपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जयंती के अवसर पर बाजपुर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा नैनी कॉर्बेट होटल के सभागार…