रुद्रपुर। एक युवक ने पहले बेटे को पीटा और फिर उसे बचाने आए पिता का सरिया से सिर फोड़ दिया। हमलावर यहीं नहीं रुका, उसने चाकू से उनकी एक अंगुली काट दी। पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर हमलावर पर केस दर्ल किया है। मूलरूप से चंदौसी और हाल वार्ड नंबर 24 रंपुरा निवासी कमलेश ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह कल्लू डिश वाले के मकान में किराये पर रह रही है। 23 सितंबर की रात पड़ोस में किराये पर रहने वाला अमित उनके बेटे यश को गालियां दे रहा थ। जब उसने आरोपी अमित को गाली देने पर टोका तो वह उनके बेटे को पीटने लगा। इस पर वह और उनके पति दीपक बेटे को बचाने के लिए गए तो आरोपी ने सरिया से उनके पति के सिर पर वार कर दिया। इससे वे लहूलुहान हो गए।आरोपी ने चाकू से उनके पति पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। खुद को बचाने की कोशिश में पति के दोनों हाथों की अंगुलियों में गहरे जख्म हो गए। उनके बायें हाथ की सबसे छोटी उंगली कटकर अलग हो गई। उनकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी राजपाल तथा राजेश ने बीचबचाव कर पति को अमित के चंगुल से बचाया। उनके पति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था। पुलिस ने आरोपी अमित पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
रिपोटर – जमील अहमद
रुद्रपुर