रुद्रपुर। जबरन घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड 29 सुभाष कॉलोनी निवासी जाकिर पुत्र बब्बू खां ने बताया कि 19 अक्तूबर की रात वह बाजार जा रहा था। जैसे ही वह नजीम के घर के सामने गली में पहुंचा, वहां पहले से मौजूद नजीम, अरमान, सूरज और शाहरुख ने उसे पकड़ लिया और जबरन घर के अंदर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया।
आरोप है कि चारों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और किसी तरह उसे छुड़ाया।
बाद में जब उसका बेटा सुहेल शिकायत देने बाजार चौकी जा रहा था, तभी आरोपी रास्ते में मिल गए और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर सुहेल को अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जाकिर ने बताया कि आरोपी उन पर पुराने केस को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





