रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के पीएसए प्लाजा स्थित कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे चार संदिग्धों में से एक ने पुलिस से बचने के लिए पांचवी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गये।
विधायक शिव अरोरा का कार्यालय कल्याणी व्यू में सरस्वती शिशु मंदिर के सामने पीएसए प्लाजा कॉम्प्लेक्स में स्थित है। शुक्रवार रात को कॉम्पलेक्स के गेट के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था। करीब 11 बजे शराब पीकर आये चार युवक शिव अरोरा के कार्यालय में घुसने की कोशिश करने लगे। जब गार्ड ने रोका तो वह गार्ड से उलझ गये और मारपीट पर उतारू हो गये। इसी बीच गार्ड ने विधायक के पीए को फोन पर सूचना दी जिस पर विधायक के कुछ करीबी वहां पहुंच गये और पुलिस को मामले की सूचना दी। तब तब तीन युवक मौके से फरार हो गये जबकि एक कॉम्पलेक्स के अंदर था उसे भागने से रोकने के लिए कॉम्प्लेक्स का चैनल बंद कर दिया गया। सूचना पर पुलिस युवक को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची तो चैनल के भीतर बंद युवक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर चढ़ गया और पुलिस से बचने के लिए वहां से छलांग लगा दी जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आ गई। उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया है। घायल युवक की पहचान जसन सिंह पुत्र संजीव कुमार निवासी ट्रांजिट के रूप में हुई है। फिलहाल युवक और उसके साथी विधायक के कार्यालय में क्यों घुसना चाह रहे थे इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मामले में विधायक शिव अरोरा का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। इधर प्लाजा के गार्ड समरपाल पुत्र स्व. लालता प्रसाद ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंप दी है। जिसमें उसने कहा है कि रात्रि करीब 11 बजे कॉम्प्लेक्स के आगे नशे की हालत में चार युवक घूम रहे थे। जो गेट पर आ गये। जब उन्हें रोका तो वह गाली गल।ैच व मारपीट करने लगे। सम्भवतया युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिस पर उसने आवाज देकर आस पास के लोगों को बुला लिया। लोगों को आता देख तीन युवक मौके से भाग गये जबकि एक को पकड़ लिया। जब पुलिस को सूचना दी जा रही थी तो वह युवक तेजी से कॉम्प्लैक्स के ऊपर जा चढ़ा और कूद कर भाग गया। जिससे उसे चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सभी फरार युवकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।