जसपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का आरोप है देर रात ड्यूटी पर तैनात डॉ. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
विगत रात्रि पुनीत बंसल के साथ वार्ड वाय और सफाई कर्मचारी ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान दो मरीज आये थे और हम ड्यूटी कर रहे थे जिसके बाद डॉ पुनीत बंसल द्वारा हमसे गलत व्यवहार किया गया और कहा गया आप लोग बाहर जाओ मैं सब काम अकेले कर लूंगा। आरोप है कि कर्मचारियों के साथ अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांग है कि हमसे अच्छा व्यवहार किया जाए और अच्छी शब्दो का उपयोग किया जाए जिसमे हमारे साथ स्टाफ नर्स भी है और फार्मासिस्ट भी हमारा समर्थन कर रहे है। वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांग है कि डॉ पुनीत बंसल द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से माफी मांगी जाए तभी वह वापस कार्य पर जाएंगे।
वहीं इस मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट एनबी भट्ट ने बताया कि डॉ पुनीत बंसल का व्यवहार कर्मचारियों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं रहता है। उसी के विरोध में आज धरना दिया जा रहा है और जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना देंगे और कार्य का विरोध करेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान अकरम गाजी, एनबी भट्ट आदि कर्मचारी मौजूद रहे।





