खटीमा। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने ग्राम सैजना खटीमा निवासी महेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय डोरी लाल को 35 पाउच तथा बबलू प्रसाद पुत्र अवधू प्रसाद को 34 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई।





