रूद्रपुर। एसओजी ने 15,000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु एसओजी टीम को इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर तथा अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय के निर्देशन में निरीक्षक भारत सिंह प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा थाना खटीमा पर पंजीकृत FIR NO. 47/2022 धारा 420/467/468/471/504/506 भा०द०वि० व 3 UPID ACT से सम्बन्धित इनामी अभियुक्त राधेश्याम पुत्र रामचन्द्र निवासी रामेश्वर कालोनी लाईन पार थाना मझोला मुरादाबाद (उ०प्र०) जो कि काफी समय से फरार चल रहा था, जिस पर 15,000/- (पन्द्रह हजार रुपये) घोषित किया गया था, की तलाश की गयी। एसओजी व थाना खटीमा की संयुक्त टीम द्वारा वांछित / इनामी अभियुक्त की पतारसी-सुरागरसी के माध्यम से उ०प्र० के अमरोहा व मुरादाबाद आदि स्थानों में तलाश की गयी। उक्त अभियुक्त काफी समय से अपनी पहचान छिपाने के लिये लगातार ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। एसओजी व विवेचक मुकदमा की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयासों से दिनांक 13/12/23 को अभियुक्त राधेश्याम पुत्र रामचन्द्र निवासी रामेश्वर कालोनी गली नं0 12 थाना मझोला मुरादाबाद (उ०प्र०) को खुशहालपुर मुरादाबाद उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।