खटीमा। लीलावती राणा को उत्तराखंड सरकार द्वारा जनजाति आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष उत्तराखंड सरकार में बनाया गया है। लीलावती राणा को उत्तराखंड सरकार में जनजाति आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर खटीमा लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर फूल मालाओं से उनका स्वागत सम्मान किया तथा उनको शुभकामनाएं दी। वहीं नवनियुक्त जनजाति आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष लीलावती राणा ने प्रदेश शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार में जो उनको दायित्व मिला है उसका बखूबी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आयोग के माध्यम से जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएगी उसका अनुपालन करते हुए वह पात्र व्यक्ति तक उस योजना का लाभ पहुंचाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछड़े हुए जनजाति क्षेत्र के उत्थान के लिए आयोग के माध्यम से बेहतर कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बढ़ते हुए नशे के कारोबार और नशे की गिरफ्त में आ रही युवा पीढ़ी को लेकर करके भी चिंता व्यक्त किया तथा नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करने हेतु लोगों से अपील किया। इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में हरीश जोशी, मोहनी पोखरिया, भुवन जोशी, विमला बिष्ट, किशोर जोशी, अंजू देवी, प्रेमा महर, बलदेव सिंह, रमेश चंद, महेश राणा, सूरज धामी, हरीश वर्मा, हरेंद्र सिंह, पूरन ठकुराठी, दीपक बिष्ट, ओम शांति राणा, हेमा जोशी तथा विमला धामी आदि उपस्थित रहे।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…