खटीमा। मानसून की पहली बारिश से ही खटीमा शहर में स्थित खकरा व ऐठा नाला जलभराव से ओवरफ्लो हो गया जिसके चलते आसपास के वार्डों व घरों में पानी घुसने लगा। जिसकी शिकायत प्रभावितों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू से किया। वहीं शिकायत का संज्ञान लेकर रामू जोशी ने नगर पालिका ईओ दीपक शुक्ला, जल संसाधन के जेई कमल जोशी तथा खटीमा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल सहित अन्य कर्मचारियों को साथ लेकर जेसीबी के माध्यम से खकरा व ऐठा नाले की सफाई में जुट गए। आपको बता दें कि बीते दिनों रामू जोशी ने इन नालों का निरीक्षण किया था लेकिन जैसे ही आज जलभराव की सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर जलभराव की समस्या का निराकरण करवाया। इस दौरान थारू राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे गोटिया पुलिया मछली मंडी के पास जेसीबी से नाले की सफाई की गई साथ ही मछली मंडी पुलिया में जल संसाधन के अवरुद्ध पाइप को जल संसाधन के जेई कमल जोशी की देखरेख में नगर पालिका द्वारा साफ करवाया गया। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू ने आने वाले बरसात में जलभराव की समस्या से निपटने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मनोज वाधवा, व्यापार मंडल महामंत्री हिमांशु अग्रवाल, राहुल सक्सेना, विजय गौरव, शादाब हुसैन, गणेश गोयल, दीपक गोयल, राधेश्याम कश्यप संतोष मल्होत्रा, भारत डाबर, विजय अरोरा, अमरजीत पाल, नीरज गौरव तथा कुशबुद्दीन खां आदि व्यापारी जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…