रूद्रपुर । जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शनिवार को ई-चैपाल के माध्यम से सितारगंज के ग्राम कुवंरपुर की समस्याएं सुनी। ई-चैपाल मे कुल 27 समस्याएं दर्ज हुई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया। सर्वाधिक समस्याएं, विद्युत, सामाजिक पेंशन, आवास तथा राशन कार्ड से सम्बन्धित थीं।
प्रमुख समस्याओं में रामलाल, मन्जू, चन्नावती, नन्नी देवी, महेन्द्र पाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को पात्रता सूची चैक करने तथा सूची में नाम न होने की स्थिति आगामी सर्वे में पात्रता के आधार पर नाम शामिल करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। सारिक खान ने बौना पेंशन हेतु बौना प्रमाणपत्र की, मौ.आदिल ने कुपोषित बेटे की पेंशन के लिए प्रमाण पत्र की, प्रेमवती ने पति के वाहन दुर्घटना में पैर टूटने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र व पेंशन की मांग,शबनूर ने एक आंख खराब होने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र, बलजिन्दर सिंह ने बाये हाथ की दो अंगुलिया कटी होने के कारण दिव्यांगता प्रमाण पत्र, कुलदीप सिंह ने पूर्णतः दिव्यांग होने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर नियमानुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक में पात्रता के आधार पर पात्रों का चयन करने तथा अपात्रों का नाम हटाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को तथा पात्रों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। प्रेमवती ने गांव में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।
ई-चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल एससी त्रिपाठी, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार आदि शामिल थे
अटल काव्यांजलि का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया श्रृंगार और वीर रस की कविताओं से किया पूरे सदन को रोमांचित अटल जी हमेशा हमारे लिए प्रेरणा और उनकी कविता एक नई ऊर्जा का करती संचार: उमा जोशी
Spread the loveबाजपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जयंती के अवसर पर बाजपुर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा नैनी कॉर्बेट होटल के सभागार…