.. डीएम ने अवैध डग्गा मार बसों का संचालन बंद करने के दिए निर्देश
*जिलाधिकारी ने महानगर में यातायात व्यवस्था के सम्बंध में अधिकारियों के साथ कि बैठक*
*अभियान चलाकर अवैध बसों के संचालन बन्द कराने के दिये निर्देश*
बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक परिवहन अधिकारी कैम्प कार्यालय में बैठक में शामिल रहे
जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध बसों के संचालन एवं छात्र छात्राओं के स्कूली बसों की वैधता व मानक , जीएसटी अपवंचन, महानगर में यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अवैध रूप से और नियम विरुद्ध संचालित बसों का संचालन बन्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को भी परेशानी हो रही है साथ ही राजस्व की भी हानि हो रही है। अतः अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को मोटर अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवा की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए की जो स्कूली वाहन बिना फिटनेस व परमिट और मानक अनुसार नहीं चल रहे है। अभियान चलाकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवायी की जाए।