किच्छा। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो स्मैक तस्करों को दस लाख रुपए मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक तस्कर स्मैक बेचकर कनाडा सैर-सपाटा करने जाने की तैयारी में थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तस्करों से एक बाइक एवं दो मोबाइल फोन तथा नकदी बरामद हुई हैं।
कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि कोतवाली पुलिस आला अधिकारियों के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाए हुए है। बीते दिवस कोतवाली पुलिस टीम आजाद नगर स्कूल के पास सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए थी कि स्प्लेंडर बाइक संख्या यूके 06 GB 2096 पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की कड़ी घेराबंदी के कारण भागने में सफल नहीं हो सके। पुलिस हिरासत में लिए गए बाइक सवार युवकों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम छिन्दर सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी टाटरगंज थाना हजारा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया तथा तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से 52,80 स्मैक बरामद हुई एवं उसके साथी ने अपना नाम बाबू सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी टिल्ला नंबर 4 बमनपुरी भागीरथ थाना हजारा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से भी 41,30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख रुपए है। अलावा दोनों स्मैक तस्करों से दो मोबाइल फोन एवं पांच सौ रुपए की धनराशि भी बरामद हुई हैं। पुलिस पूछताछ में स्मैक तस्करों ने बताया कि बरामद स्मैक उत्तर प्रदेश के मझौली के रहने वाले सोढ़ी नामक व्यक्ति से खरीद कर लाए तथा बीते समय से लगातार उधम सिंह नगर में स्मैक बेचने का धंधा कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, दरऊ चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल महेश कोली, उमेश सिंह आदि थे।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में स्मैक तस्करों से बताया कि पुलिस द्वारा पकड़ी गई दस लाख रुपए की स्मैक बेचकर वह कनाडा सैर-सपाटा करने जाने की फिराक में थे कि पुलिस ने धर दबोचा है तथा उनके सपनों पुलिस ने पानी फेर दिया।





