बरेली। एजाजनगर गौंटिया निवासी पीड़ित शाहीन के अनुसार क्योलड़िया के गांव मेंथी नवदिया निवासी मोहम्मद जफर से वर्ष 2015 में उनका निकाह हुआ था। कुछ दिनों बाद ससुरालियों ने दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया और घर से निकाल दिया। वर्ष 2017 में मामले में महिला थाने में प्राथमिकी लिखाई। कोई कार्रवाई न होने पर 16 जनवरी 2024 को कोर्ट में घरेलू हिंसा का वाद दायर किया। दहेज की प्राथमिकी लिखाने पर आरोपित मोहम्मद जफर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। बहनोई तौफीक व फूफेरे भाई मेहंदी ने भी आरोपित का साथ दिया। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।
गरीब नवाज की दरगाह का कुछ नहीं बिगाड़ सकते फिरकापरस्त: तौकीर
Spread the loveबरेली, । आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने अजमेर पहुंचकर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी दी। आई। उनके साथ आईएमसी के कई बड़े पदाधिकारी…