पहले स्कूटी में मारी टक्कर, फिर विरोध किया तो स्कूटी स्वामी की कर दी पिटाई
स्कूटी स्वामी ने पूरी पुलिस को दी तहरीर
रुद्रपुर। पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी को सवारी वाहन ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर गाड़ी में सवार लोगों ने स्कूटी स्वामी की जमकर पिटाई लगा दी।
जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी जयेश पांडे पुत्र अमृत पांडे आज दोपहर विशाल मेगा मार्ट के पार्किंग स्थल में अपनी स्कूटी खड़ी करके पास में ही खाना खा रहा था, इसी बीच बोलेरो वाहन संख्या यूके 04-6951 के चालक ने गाड़ी बैक करते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बीच बोलेरो गाड़ी में बैठी सवारियों में 2 युवक और 3 महिलाओं ने जयेश के साथ मारपीट कर दी। मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई। भुक्तभोगी स्कूटी स्वामी जयेश ने पूरी घटना की एक लिखित तहरीर पुलिस को सौंप दिया दी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही