किच्छा। पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरौली के वार्ड 19 में बिलाल मस्जिद के ऊपर स्थित फैजान ए रजा मदरसा के सम्बंध में मिली जन शिकायतों के आधार पर शुक्रवार को पुलभट्टा थाना पुलिस ने मदरसे में औचक दबिश दी और व्यवस्थाओं को चेक किया। इस दौरान मदरसे में 35 बच्चे, मौलवियत की शिक्षा लेते पाये गये। मदरसे में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए कोई भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों द्वारा जब मदरसा संचालक शकील पुत्र नूर अहमद निवासी ग्राम सिरौली वार्ड 19 से मदरसे के संदर्भ में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। साथ ही मदरसे में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करा रहे शिक्षक मौ. इलियास पुत्र मेहंदी हसन निवासी धामनी बुजुर्ग खजुरिया रामपुर, मो. रिजवान पुत्र मो. आमीन निवासी खजूरिया रामपुर तथा हैदर अली पुत्र मो. उमर निवासी ग्राम मिस्सरवाला कुंडा का सत्यापन नहीं कराया गया था। पुलिस का कहना है कि यह मदरसा बिना अनुमति के चलाया जा रहा था। मदरसे में अग्निशमन यंत्र नहीं पाये गये। साथ ही विद्यार्थियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करायी गयी थी। पुलिस का कहना है कि मदरसा संचालक एवं तीनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।





