रूद्रपुर । जिले में साईबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन साइबर ठग लोगों की मेहनत की कमाई को लूट ले रहे हैं। एक और मामले में अज्ञात साइबर ठगों द्वारा प्रफेंचाईची देने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब पांच लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में चिरमल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी सनसिटी विला रूद्रपुर ने कहा है कि उसने फेसबुक पेज पर 5 अक्टूबर 2023 को डिकैथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक पेज देखा। जिस पर शोरूम प्रेंफन्चाईजी के लिए लिखा गया था। उसने उक्त पेज पर फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई किया तो उसे मेल आईडी से मेल आयी और उसके बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रेंफन्चाईजी के लिए सारा प्रोसीजर बताया गया। चिरमल का कहना है कि उसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस 49800 रुपये सिक्योरिटी के लिए 9 लाख 85 हजार जमा करने के लिए कहा गया। उसने झांसे में आकर 49 800 रुपये 14.10.2023 को एवं उसके बाद अलग अलग तारीखों में 4 लाख 50 हजार और बताये गये खातों में जमा कर दिये। उसके बाद अलग-अलग खातों में पेमेंट जमा करने के लिए कहा गया तो उसे शक हुआ है। उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होने अपने फोन नम्बरो को बंद कर लिया। उससे कुल 4 लाख 99 हजार 800 रूपये का फेसबुक के माध्यम से धोखाधड़ी उसके खाते से ले लिए। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरेली–बदायूं दौरे पर बोले केशव प्रसाद मौर्य “अखिलेश तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करते हैं, परिवारवाद का सूर्यास्त तय*
Spread the loveउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली और बदायूं के दौरे पर रहे बरेली सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला…





