सितारगंज। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा तीन दिवसीय हस्तशिल्प एवं परिवार संस्कार शिविर आरंभ किया गया।
भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हस्तशिल्प एवं परिवार संस्कार शिविर का प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, महिला संयोजिका सीमा सिंघल एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षिक योगिता शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके पश्चात प्रशिक्षक योगिता शर्मा ने बच्चों को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया।प्रियंका सिड़ाना ने परिवार संस्कार एवं क्राफ्ट वर्क के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन किया। इस मौक़े पर सीमा सिंघल, सीमा गोयल, श्वेता गोयल, सरोज कंसल, आकांक्षा गोयल, प्रियंका सिड़ाना, सुधा जिंदल, पूनम झींझरिया, नरेश कंसल, पवन बड़सीवाल, अजीत सिंह जोशन, महेश मित्तल, मनीष मित्तल,सुरेश जैन आदि मौजूद थे।





