रुद्रपुर। गेम्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया (SGFI) के तत्वावधान में डोरीलाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम, बरेली, उ॰प्र॰ में आयोजित राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में होली चाइल्ड स्कूल के कक्षा-8 के छात्र हर्षित कुमार ने सब-जूनियर बालक वर्ग में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक अर्जित कर अपने विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया।
इससे पूर्व छात्र ने रामपुर, उ॰प्र॰ में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता से विजेता होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ था। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिन्टू दूबे ने बताया कि यह छात्र विद्यालय में अनिल कुम्बले द्वारा संचालित टेन्विक स्पोटर््स अकादमी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। संस्था के संरक्षक योगराज बत्रा, चेयरमैन आर॰ के॰ बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, श्री विनय बत्रा, एम॰ डी॰ पूजा बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) मंजू अधिकारी, कनिष्ठ समन्वयक जसपाल कौर, फिजिकल एजूकेशन (HOD) सुधाकर सिंह तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने कोच कमल जोशी व विजेता छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।