काठगोदाम-रामपुर हाईवे में देर रात दरोगा के बेटे की कार सड़क के किनारे एक पोल से टकराई गई। जिससे कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में बैठें दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दरोगा के बेटे को मृत घोषित करें दिया और साथी युवक हायर सेंटर भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने के बाद प्ररिजनों का रो-रो के भुरा हाला हो गया है।
जानकारी के अनुसार जयनगर निवासी रमेश चंद्र पुलिस लाइन में एएसआई पद पर तैनात हैं। गुरुवार देर रात ग्यारह बजे उनका 25 वर्षीय पुत्र राकेश चंद्र अपने साथी पुलिस लाइन निवासी राजीव भल्ला के साथ कार में पुलिस लाइन से दिनेशपुर की ओर जा रहा थे। इस दौरान वह काठगोदाम-रामपुर हाईवे में मेट्रोपोलिस के पास पहुंचे ही थे की कार अनियंत्रित हो गई सीधे सड़क किनारे एक पोलटकरा गई। जिससे कार सवार राकेश चंद और उसका साथी राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहा अफरा तपरी मंच गई। घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं साथी घायल युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बतया जा रहा है कि घायल युवक राजीव पुलिस लाइन की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी परमेश्वरी का पुत्र है। वहीं दुसरी और पुलिस ने शव का कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के प्ररिजनों को सुचना दी। वहीं बेटे की मौत के बाद प्ररिजनों का रो-रो के भुरा हाल हो गया। मृतक के एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। मृतक पुलिस कर्मी बन्ने की तयारी के लिए पड़ाइ करता था।






