रूद्रपुर। हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने साईकिल के साथ सड़क पार कर रहे श्रमिक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार गदरपुर रोड भगवानपुर निवासी 55 वर्षीय दशरथ पुत्र बंगाली गत शाम रूद्रपुर में मजदूरी कर साईकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। जब वह घर के पास ही सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में दशरथ को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरीश सेमवाल ने चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।घटना से परिवार में कोहराम मचा है।






