रुद्रपुर। काशीपुर रोड सामिया लेक सिटी बिल्डर्स के प्रबंधक पर धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि सौदा करने के बाद प्रबंधन ने पैसा हड़प लिया और फ्लैट भी नहीं दिया। पैसे वापस मांगने पर धमकियां दी गयी। देव होम्स बिगवाड़ा निवासी धर्मानंद बलोदी की ओर से पुलिस को तहरीर दी।
तहरीर में कहा गया कि सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स की शाखा रुद्रपुर के प्रबंधक सगीर खान से एक फ्लैट गुलमोहर-5 क्रय करने को 6,75,000 रूपये में सौदा तय हुआ था । सगीर खान ने गुलमोहर-5 में 1 फ्रलैट दिखाया गया। 15 फरवरी 2014 को प्रथम किश्त के रूप में 6,959 रूपये का भुगतान सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स प्रा, लि,की शाखा रुद्रपुर को किया। इसके बाद नियमित किश्तों का भुगतान करता रहा। बताया कि 18 फरवरी 2018 को सामिया के प्रबंधक सगीर खान के मध्य फ्रलैट क्रय करने हेतु अनुबंध किया। वर्ष 2021 तक प्रतिमाह किश्तों का भुगतान करता रहा। बताया कि कुल 3,50,993 रूपये का भुगतान फ्रलैट क्रय करने हेतु सामिया लेक सिटी के प्रबंधक सगीर खान को कर दिया गया। जब अपना फ्रलैट लेने को सगीर खान के पास पहुंचा तो बिल्डर्स के एजेंटस टरकाते रहे। बार बार सगीर खान व निदेशक जमील अहमद से सम्पर्क करता रहा तो यह लोग पूर्व में आश्वासन देते रहे। लेकिन बाद में धमकी देने लगे कि तुम हमें जानते नहीं हो, जब मेरे द्वारा पुलिस में रिपोर्ट और कोर्ट केस की बात की तो बिल्डर्स पर धमकाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। एसएसआइ अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इससे पूर्व भी सामिया प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हो चुके हैं। अब तक 8 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
राहुल गांधी कंपनी एंड अखिलेश यादव कंपनी से सत्ता दूर हैं, केशव प्रसाद मौर्य
Spread the loveयूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बरेली दौरे पर रहे जहां उन्होंने समीक्षा बैठक करने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता समाजवादी पार्टी गुंडा माफिया और…