काशीपुर। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत कोतवाली काशीपुर द्वारा बड़ा अभियान चलाते हुए रामनगर रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर और लोक अपदूषण फैलाने पर कुल 21 व्यक्तियों को उनके वाहनों सहित हिरासत में लेकर उन्हें थाने लाकर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। तथा उक्त सभी की काउंसलिंग कर भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति ना करने के संबंध में कड़ी हिदायत की गई।
शहर की आबोहवा खराब करने वाले तथा लोक अपदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध काशीपुर पुलिस का इवनिंग स्टॉर्म अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी व टाटा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी व उनकी टीम शामिल रही।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…