रुद्रपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत किच्छा क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को 1350 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान खमरिया रोड पर वाशिद खान पुत्र मो. हनीफ खान निवासी ग्राम देवीपुर थाना भमौरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना किच्छा में पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार, कांस्टेबल दीपक बोरा, बृजमोहन सिंह, विनोद खत्री, संतोष रावत आदि शामिल थे।





