रुद्रपुर। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार को हुई घटना के बाद ऊधमसिंहनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जगह जगह पुलिस तैनात हैं, तो ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस अधिकारी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं । तो खुराफातियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की जा रही है।
शुक्रवार को एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके ने काशीपुर में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर सतर्क रहने के निर्देश दिए। कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी ने भी वीडियो जारी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने आह्वान किया की महौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दे। काशीपुर के एक काजी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।