हिरासत में लेकर गई पुलिस, घर आकर युवक ने लगा ली फांसी पुलिस पर मारपीट और पैसा लेकर छोड़ने का आरोप रम्पुरा के लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप

Spread the love

हिरासत में लेकर गई पुलिस, घर आकर युवक ने लगा ली फांसी पुलिस पर मारपीट और पैसा लेकर छोड़ने का आरोप
रम्पुरा के लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
कोतवाल ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का दिलाया भरोसा

रुद्रपुर । मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये युवक ने चौकी से घर आने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। इससे गुस्साए लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा और पुलिस के खिलाफ धरना दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में एक दरोगा पर महिलाओं से अभद्रता और मारपीट करने का भी आरोप लगा है।  मृतक के परिजनों का आरोप था कि पुलिस सोमवार रात युवक को उठाकर चौकी ले गई थी और वहां उसके साथ मारपीट की गई। बाद में चौकी में 1500 रुपये देने के बाद ही उसे पुलिस ने भाई के सुपुर्द किया। देर रात इसी आत्मग्लानी में युवक  ने घर के एक झोपड़ी नुमा कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 7 बजे परिवार वालों को इस घटना का पता लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।

 बताया गया है कि रम्पुरा वार्ड नं 23 निवासी अनिल कोली पुत्र स्व. लेखराज और उसके भाई दिनेश कोली रम्पुरा चौकी पुलिस ने बीती शाम मोबाइल चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। परिजन और बस्ती के कुछ लोग रात को चौकी गये। जिसके बाद पुलिस ने देर रात अनिल और दिनेश को छोड़ दिया। रात को परिवार के लोग खाना खाकर सो गये। सुबह जब जागे तो अनिल कोली कमरे में फंदे से लटका मिला। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की से परिजनों में कोहराम मचा गया। मौत का पता चलते ही मृतक के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। परिजनों ने पुलिस पर अनिल कोली को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पुलिस ने प्रताड़ना के चलते ही अनिल ने सुसाईड किया है। परिजनों के मुताबिक अनिल को हिरासत में लेने आये पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। सुबह जब सुसाईड की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, उस दौरान भी रम्पुरा चौकी के दरोगा ने मृतक अनिल की भाभी से मारपीट और बदसलूकी की। मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंच गये। उनके साथ रम्पुरा के सैकड़ों लोग कोतवाली पहुंचे और रम्पुरा चौकी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गये। गुस्साए लोगों ने रम्पुरा चौकी पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल का कहना था कि युवक की मौत पुलिस की प्रताड़ना की वजह से हुयी है। यह आत्म हत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि रात को चौकी में अनिल के साथ जमकर मारपीट की गयी। मृतक का भाई सर्वेश चौकी में 1500 रुपये  देकर भाई को यह कहकर छुड़ा लाया था कि सुबह वह उसे हाजिर कर देगा लेकिन उससे पहले ही अनिल ने पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। ठुकराल ने कहा कि इतना ही नहीं युवक की मौत के बाद भी रम्पुरा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया। सुबह रम्पुरा चौकी के दरोगा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बजाय अभद्रता की और मृतक की भाभी से मारपीट की। प्रदर्शनकारियों ने रम्पुरा चौकी के दरोगा को निलंबित करने की मांग की। लोगों का कहना था कि रम्पुरा चौकी का उक्त दरोगा पूर्व में भी विवादित रह चुका है। पूर्व में भी उसने इस तरह की हरकतें की है जिससे पुलिस की छवि खराब हुई है।
  कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बताया कि आरोपी दारोगा को रम्पुरा पुलिस चौकी से हटा दिया गया है लेकिन लोग इस पर सहमत नहीं हुए। उनका कहना था कि दरोगा को लाइन हाजिर अथवा सस्पेंड किया जाए। पूर्व विधायक ने चेतावनी दी कि अगर  आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न की गई तो कोतवाली के सामने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मेयर रामपाल सिंह ने भी इस घटना पर आक्रोश जताया और पुलिस अधिकारियों से आरोपी ल कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि पुलिस उत्पीड़न के चलते ही युवक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस बीच पोस्टमार्टम हाउस और मृतक के घर पर फोर्स तैनात कर दी गई।  हंगामा करने वालों में हिम्मत राम कोली, राकेश कोली, बंटी कोली,जांगन लाल,हरि राम कोली, प्रेम कोली, कमल कोली,लालू, मृतक का भाई सर्वेश, दिनेश कोली आदि मौजूद थे।
  • NEWS TEHKIKAT

    Related Posts

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    Spread the love

    Spread the loveरूद्रपुर। डीएम कार्यालय परिसर में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों पक्ष तारीख पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    दिनदहाड़े डीएम परिसर में अपराधियों ने मचाया हड़कंप जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पिता और पुत्र घायल

    Freespin Veren Siteler – En İyi Slot Siteleri

    Промокоды ПокерДом при регистрации

    पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान

    भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे राहगीर किच्छा से रुद्रपुर की ओर रहा था ट्रक कई बाइक सवार नीचे दबने से बचे

    भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा,बाल-बाल बचे राहगीर किच्छा से रुद्रपुर की ओर रहा था ट्रक कई बाइक सवार नीचे दबने से बचे