भगवती प्रोडक्टस लिमिटेड सिडकुल पंतनगर में 47 श्रमिकों का गैरकानूनी लेआफ को समाप्त करने व सवेतन कार्यबहाली की मांग को लेकर विगत 3 वर्षों से संघर्षरत श्रमिकों ने उप श्रमायुक्त उधम सिंह नगर से मुलाकात की और लेआफ समाप्त कर कार्यबहाली कराने की मांग की*,
ज्ञात हो भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड प्लाट 18 सेक्टर 2 आई आई ई सिडकुल पंतनगर में स्थित कंपनी में दिनांक 28 -12 –2018 से 303 स्थाई श्रमिकों की गई छटनी को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी ने गैरकानूनी घोषित करते श्रमिकों को सभी हित लाभ प्रदान किये थे और माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने आदेश को सही बताते हुऐ आदेश जारी किये, हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों के ढाई माह बाद भी कोर्ट का आमल में नहीं लाया गया और न ही श्रम विभाग से कोई कार्यवाही हुई हैं और मामले को उलझाए हुए है
श्रमिकों कि छटनी के दिनांक से ही
गैर कानूनी काम बंदी अनिश्चित कालीन लेआफ के रुप में जारी हैं, और साथ ही छटनी शुदा श्रमिकों का साथ देने के आरोप में युनियन अध्यक्ष का गैरकानूनी निलंबन कर दिया,
कंपनी प्रबंधन द्वारा सिडकुल पंतनगर में कंपनी के मदर युनिट में काम होने का हवाले देकर गैरकानूनी छटनी, लेआफ, और निलंबन जारी है जबकि अन्य इकाइयों में लगातार नये श्रमिकों का नियोजन जारी हैं,
वर्तमान में कंपनी में जारी गैरकानूनी लेआफ का वेतन भी श्रमिकों को नियमानुसार नहीं दिया जा रहा हैं,
कंपनी के समस्त 351 श्रमिकों व आश्रित परिवारों में असंतोष व्याप्त हैं और श्रम विभाग, प्रशासन मौन बैठा हैं,
आज ज्ञापन देने में सामिल साथियो में भगवती इम्पलाईज यूनियन से उमाशंकर ,सतेन्द् कुमार ,किरन पाल, तिलोगराम ,चंदन नेगी , मुकेश जोशी, भूपेन्द रावत ,भुवन जोशी, दीपक जोशी , राहुल शर्मा ,विजय कुमार , चन्द्र प्रकाश , मो0 याकूब धीरज खाती आदि श्रमिक थे