रुद्रपुर। रम्पुरा से नौ दिन से लापता युवक की हत्या कर शव को कल्याणी नदी के किनारे दफना दिया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को रम्पुरा निवासी रेनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पति 28 वर्षीय सुमित श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव मूल मसमासी बहेड़ी यूपी हाल रम्पुरा निवासी 14 नवंबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने 16 नवंबर को मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। आठ दिन बाद भी युवक का पता नहीं लगने पर 21 नवंबर को अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा तरमीम किया था। एसएसपी ने बताया कि सर्विलांस के जरिए पुलिस को पता चला कि सुमित को आखिरी बार रम्पुरा निवासी गणेश पुत्र पूरन ने फोन किया था। पुलिस ने गणेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गणेश ने बताया कि वह सुमित की पत्नी रेनू से प्रेम करता है और दोनों ने मिलकर सुमित की हत्या करने की योजना बनाई थी। 14 नवंबर की रात सुमित को शराब पीने के बहाने प्रीत विहार कल्याणी नदी के पास खेत पर बुलाया। यहां उसने अपने साथियों रम्पुरा निवासी दीपक कोली पुत्र विजयपाल, शिवम और बिलासपुर यूपी निवासी गोविंदा के साथ मिलकर सुमित की जूते के फीते से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। वहीं दो दिन बाद जब मृतक का हाथ नदी से बाहर दिखने लगा तो उन्होंने वंश पुत्र राहुल सिंह, दीपक, गोविंदा और शिवम के साथ मिलकर शव को कल्याणी नदी के किनारे दफना दिया। पुलिस ने आरोपी गणेश, वंश, दीपक और सुमित की पत्नी रेनू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गोविंदा और शिवम फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरि0उ0नि0 ललित मोहन रावल, वरि0उ0नि0 नवीन बुधानी, उ0नि0 गणेश भट्ट, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, उ0नि0 होशियार सिंह, उ0नि0 चंदन बिष्ट, उ0नि0 चन्द्र सिंह, उ0नि0 नेहा राणा, का0 महेन्द्र कुमार, महेश राम,ताजवीर शाही, रमेश चन्द्र, दलीप कुमार है।
पुलिस ने नहीं सुनी फायरिंग, न्यायालय ने लिया संज्ञान
Spread the loveरुद्रपुर : मलसी गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को घेर कर फायरिंग और हमला कर घायल किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने फायरिंग की घटना को…