खटीमा। कोतवाली की थाना झनकईया पुलिस ने 784 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसएसपी उधम सिंह नगर के निर्देश के क्रम में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना झनकईया पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान मेलाघाट में नाव घाट से सिसैया, खटीमा निवासी वीरेंद्र उर्फ वीरू पुत्र नगीना को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 784 ग्राम अवैध चरस पुलिस ने बरामद किया। वहीं बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.5 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चरस नेपाल से भारत में बेचने के लिए ला रहा था। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसओ देवेंद्र गौरव, एसआई मनोज सिंह देव, एसआई प्रदीप शर्मा, कांस्टेबल चंदन सिंह और मोहम्मद इरफान शामिल रहे।





