उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने इतिहास में एक नया और प्रेरणादायक अध्याय जोड़ा है। बरेली में पहली बार महिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व वूमेन आइकॉन अवार्ड और स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा कर रही हैं। यह विशेष यूनिट न सिर्फ संगठित अपराधों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह कार्रवाई करेगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी नया मानदंड स्थापित करेगी।
एसएसपी अनुराग आर्य के मार्गदर्शन में बरेली, आगरा के बाद प्रदेश का दूसरा जिला बना है, जहां महिला कमांडो फोर्स तैयार की गई है। यह यूनिट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा” मिशन का हिस्सा है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा खुद इस टीम को प्रशिक्षित कर रही हैं, जो प्रदेश की तेजतर्रार महिला आईपीएस अधिकारियों में शुमार हैं।
इस कमांडो यूनिट की ट्रेनिंग पुलिस लाइंस में चल रही है, जहां महिला पुलिस कर्मियों को हथियारों की हैंडलिंग, आत्मरक्षा, मार्शल आर्ट, सीडीआर एनालिसिस, खुफिया कार्रवाई, और महिला अपराधों की गहन जांच की तकनीकों में दक्ष किया जा रहा है।
करीब 25 महिला कर्मियों ने इस यूनिट का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी, जिनमें से 5 को विशेष दक्षता के आधार पर चयनित किया गया। सब-इंस्पेक्टर स्तर की नेतृत्वकारी भूमिका





