नानकमता।-नकली सोना दिखाकर लूटपाट को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए नानकमत्ता पुलिस ने एक बीएएमएस डॉक्टर,संविदा कर्मी वन विभाग सहित तीन अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। लूटकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 19 जून को कोठीवाल मुरादाबाद यूपी निवासी अमित रस्तोगी नानकमत्ता थाने में आता है और तहरीर देते हुए बताता है कि कंप्यूट र हार्डवेयर का कारोबारी है। बताया कि उसके मकान में तीन सालों से रमेश चंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सरदार का परिवार भी रहता है। आरोप था कि किराएदार के साथियों ने बताया कि नानकमत्ता उत्तराखंड में एक स्थान पर सात धड़ा सोना निकला है और जांच में भी सोने शुद्व है। बताया कि जिस व्यक्ति के पास सो ना है। वह उनका परिचित है और कम दामों पर ही सोना बेच देगा । बातों पर विश्वास करते हुए वह नानकमत्ता गया। जहां दो व्यक्ति उसे मिलते है और वह उसे कैथुलिया गांव ले जाते है। जहां सो ने दिखाने के दौरान अचानक दो वर्दीधारी व्यक्ति आते है और पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश करते है। धम काया कि यदि चिल्लाने या फिर विरोध करने की कोशिश की,तो हत्या कर गड्ढे में दफन कर देगे। धमकी के बाद आरोपी लूटपाट कर फरार हो गए,लेकिन जब दो माह सोशल मीडिया पर सितारगंज में हुई इसी प्रकार की 70 लाख लूट की जानकारी मिली,तो हिम्मत जु टाई। जिसके बाद पुलिस ने 20 जून की शाम को कैथुलिया नानकम त्ता निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ राजू,बुध बाजार मुरादाबाद निवासी सर्वेश अग्रवाल और हरैया नानकमत्ता निवासी करनैल सिंह को गिर फ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।





