रामपुर/भोट। अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगला गणेश चौराहे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव नगालिया आकिल निवासी शरीफ अहमद (50) मजदूरी का काम करते थे। वह शनिवार सुबह करीब 7 बजे अपने भतीजे अनीस अहमद के साथ बाइक से रुद्रपुर मजदूरी करने जा रहे थे। इसी दौरान नगला गणेश चौराहे के पास ईंट भट्ठे के समीप थूनापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने शरीफ अहमद को मृत घोषित कर दिया। अनीस का इलाज अस्पताल में चल रहा है।





