संवाददाता,रूद्रपुर।
आदर्श कॉलोनी चौकी इलाके में बेसुध पड़ा एक युवक डॉक्टर को अपना नाम बताकर मरने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह को गुरुवार को सूचना मिली कि बालाजी गेट के समीप एक युवक बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस युवक को जिला अस्पताल ले गई और जैसे ही डॉक्टर ने उपचार शुरू किया। वैसे ही युवक ने अपना नाम भरत सिंह बताते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि मृतक कहां का रहने वाला था और किस कारण से बेसुध सड़क पर पड़ा था। क्या युवक को कोई खतरनाक नशा सुंघा दिया गया या फिर जहरीला पदार्थ दिया था। इन सभी पहलुओं को जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर,चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की वास्तविक पुष्टि होगी। मृतक कहां का रहने वाला था। इसी खोजबीन की जा रही है।
इग्नू में दाखिला लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, जल्दी करें आवेदन
Spread the loveखटीमा।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते अपना…




