रूद्रपुर-नोएडा में हत्या के आरोप में सात साल की सजा काट ने के बाद रवि यादव की बदमाशी का खौफ कोतवाली इलाके की पॉश कॉलोनी सामिया में भी देखने को मिल रहा है। एक और वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश ने कार सवार दंपत्ति को रोका और तमंचा तान कर हत्या करने की धमकी दी। गुस्साए वाशिदों ने देर रात्रि को ही कोतवाली का घेराव किया और तहरीर देकर कार्रवाई का मुद्दा उठाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश तेज कर दी है।
बताते चले कि तीन माह पहले ही रवि यादव नाम का युवक सामिया लेक सिटी कॉलोनी में रहने आया। जो कि नोएडा में हुए हत्याकांड का अभियुक्त भी है और सात साल जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुआ है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अभियुक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था और फिर जेल से छूटने के बाद 22 अक्टूबर की रात्रि अभियुक्त रवि ने सामिया कॉलोनी की रहने वाली रितू राजपूत को उस वक्त रोक दिया। जब वह अपने पति के साथ कार से घर लौट रही थी। अभियुक्त ने महिला पर तमंचा तान कर दंपत्ति को हत्या कर ने की धमकी दी और अभद्रता करते हुए हाथापाई की कोशिश भी की । जिससे कार में बैठे दो मासूम बच्चे भी भयभीत हो गए। रवि की बद माशी से अजीज कॉलोनी के लोग गुरुवार की रात्रि को ही कोतवाली पहुंचे और कोतवाल का घेराव करते हुए तहरीर सौपी। पुलिस ने तह रीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश तेज कर दी है।




