बरेली। प्रेमनगर के डेन कैफे में हुए हंगामे और अपराध के मामले में पुलिस अब बेहद सख्त रुख अपना रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया है कि घटना के वक्त जो लोग कैफे में बर्थडे सेलिब्रेट करने आए थे, उन्हें भी पुलिस ने तलब किया है। उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यदि जांच में उनकी भूमिका या किसी अन्य अपराध की पुष्टि होती है तो मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी। साक्ष्यों को मजबूती देने के लिए पुलिस माननीय न्यायालय में भी गवाहों के बयान दर्ज कराने की तैयारी में है
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीसीटीवी में मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर की संलिप्तता भी साफ तौर पर सामने आई है, जिसकी तलाश में SOG और पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
अपराधिक इतिहास और गुंडा एक्ट
एसएसपी ने बताया कि डीसीआरबी से आरोपी ऋषभ ठाकुर का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया है। आरोपी पर पूर्व में भी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।




