रुद्रपुर सुबह उस वक्त एक परिवार पर मुसीबत आई। जब शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई और देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया,लेकिन लाखों का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार वार्ड-21 निवासी जिआउल नवी दिहाड़ी मजदूरी करता है और परिवार के साथ रहता है। रोजमर्रा की भांति जिआउल काम पर गया था और पत्नी साहिबा परवीन घर के बाहर काम कर रही थी कि तभी कमरे से तेज धुंआ और आग की लपटे उठने लगी। शोरशराबा सुनकर पड़ोसी दौड पडे। तो देखा कि आग विकराल हो चुकी थी और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन अग्निकांड से घर में रखा फ्रिज,बैंड,दस्तोवज,कॉपी किताबों के अलावा कपड़े भी जलकर खाक हो गया। जिसके बाद परिवार खुले आसमान में रहने को विवश है। गृह स्वामिनी साइबा ने बताया कि अग्निकांड से तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है और आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है।




