रुद्रपुर:-शक्ति फार्म सितारगंज के कथावाचक एवं समिति के महानगर अध्यक्ष पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए बंगाली कल्याण समिति ने एसएसपी को ज्ञापन सौपा। उन्होंने कहा कि छह जनवरी को कथावाचक की हत्या का प्रयास किया गया और जब फायर नहीं हुआ। तो हाथ पाई कर घायल कर दिया। आगाह किया कि यदि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई। तो आंदोलन होगा।
बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप अधिकारी के साथ शिष्टमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचा और एसएसपी को संबोधित ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि शक्ति फार्म सितारगंज में समिति के महानगर अध्यक्ष गुरु रामचंद्र राय पर छह जनवरी की सुबह बाइक सवार दो युवकों ने पिस्टल से गोली चलाई थी। गनीमत यह रही कि पिस्टल से फायर नहीं हुआ और हमलावरों ने महानगर अध्यक्ष पर हमला कर घायल कर दिया। बताया कि रामचंद्र एक कथावाचक है और धार्मिक एवं सामाजिक प्रवृत्ति के है। घटना से जहां परिवार भयभीत है। वहीं इलाके में दहशत का माहौल है,क्योकि इससे पहले भी दो बार महानगर अध्यक्ष एवं कथा वाचक पर हमला हो चुका है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है। तो बंगाली समुदाय वृहद आंदोलन करेगा।




