बरेली 125-कैंट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक और उत्तर प्रदेश भाजपा सह-कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में विकास की गंगा निरंतर बह रही है। चुनावी जीत के बाद से ही विधायक ने कैंट को आदर्विधानसभा बनाने के संकल्प के साथ गलियों, सड़कों, सोलर लाइटों और बिजली के बुनियादी ढांचे का एक मजबूत जाल बिछा दिया है।
इसी विकास यात्रा की अगली कड़ी में आज विधायक संजीव अग्रवाल ने वार्ड नं. 4, शुगर फैक्ट्री पाल कॉलोनी में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया
पाल छात्रावास में भव्य हॉल: विधायक निधि (वर्ष 2023-24) से 9,74,000 की लागत से नवनिर्मित हॉल का निर्माण।
सीसी रोड का निर्माण लगभग 3,35,000 की लागत से बनी सड़क को जनहित में समर्पित किया गया।
विधायक ने विधिवत पूजन और फीता काटकर इन कार्यों का उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान पाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक का पुष्पमाला, शॉल और पटका पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। क्षेत्रीय जनता ने एक सुर में विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा हमने पहली बार ऐसा विधायक देखा है जो सिर्फ आश्वासन नहीं तुरंत समाधान देते हैं। पहले बारिश में यहां निकलना दूभर हो जाता था, लेकिन विधायक के प्रयासों से आज हम सुकून की सांस ले रहे हैं। जनता के इस स्नेह से अभिभूत होकर संजीव अग्रवाल ने कहा कैंट की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाना मेरा धर्म है। आप सभी की सेवा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। विकास के ये कार्य रुकेंगे नहीं, बल्कि और गति से आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर डॉ. सी.पी.एस. चौहान, अरुण कश्यप, सोनू कालरा, अमरीश कठेरिया, जेपीएस पाल, क्षेत्रीय पार्षद ब्रजेश पाल, सौरभ कुमार, श्याम सिंह चौहान, सुभाष वर्मा, सुनील पाल, जयपाल, टेक पाल, अंशु आर्या, अंकित आर्य, मयूरेश अग्रवाल, शिवम वाल्मीकि समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी और मातृशक्ति उपस्थित रहे।




