भूतबंगला में पेंट की दुकान में भीषण आग, लाखों नुकसान गोदाम व मकान भी स्वाहा, आठ दमकलों बुझा रहीं आग
रूद्रपुर। किच्छा रोड पर बाल्मीकि द्वार के समीप आज सुबह एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दोमंजिला दुकान और दुकान के पीछे स्थित उनका आवास जल कर स्वाहा हो गया। दमकल विभाग की आठ से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग से बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शांति कालोनी निवासी इकरार की किच्छा रोड हाईवे पर कुष्ठ आश्रम के सामने पेंट और फर्नीचर की दुकान है। शनिवार को दुकान में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुंआ तेजी से उठने लगी। जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर दमकल के दो वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गये। घंटों की मशक्कत के बाद आाग को काबू किया गया। तब तक दुकान में रखा लाखों का पेंट व अन्य समान जलकर राख हो गया। अग्निकाण्ड के दौरान मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। इस दौरान किच्छा रोड पर आवाजाही भी प्रभावित हुई। भीड़ को हटाने में पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बमुश्किल यातायात सुचारू कराया। इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निकाण्ड पीड़ित को ढांढस बंधाया। अग्निकाण्ड का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और संजय ठुकराल मौके पर पहुंच गए। दुकान मालिक का कहना था कि कल ही लाखों रुपए का पेंट आया था। कई दमकलों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। डेढ़ करोड़ की क्षति का अनुमान है।