रुद्रपुर। जनपद में नशा, ड्रग्स,मादक पदार्थ, कच्ची शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस की कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान थाना पुलभट्टा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ, कच्ची शराब समेत संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में क्षेत्र में चैकिंग की जा रही। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शक्ति फार्म रोड पर जंगल के पास जीरोबंदा को जाने वाले रास्ते पर कच्ची शराब के साथ तस्कर जा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कुलवन्त सिह पुत्र लक्ष्मण सिह निवासी जीरोबंदा ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से जिला उधमसिह नगर को 50 लीऊ कच्ची शराब बरामद की। थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही। उन्होंने बताया कि संदिग्धों समेत मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। टीम में एसआई सुरेन्द्र सिंह रिगवाल , हेड कांस्टेबल रविकान्त शुक्ला, अनिल कुमार आदि शामिल थे।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…