खटीमा । इस्लाम नगर वार्ड नंबर 5 निवासी हबीब अहमद की बेटी साबिया ने काफी संघर्ष और परिश्रम करने के बाद अपने चौथे प्रयास में 597 अंक अर्जित कर नीट परीक्षा क्वालीफाई किया है। अब साबिया एमबीबीएस करेंगी। मेहनत, मजदूरी करने वाली हबीब ने अपनी गरीबी हालत में भी बच्चों को पढ़ाने लिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसी का परिणाम है कि आज उनकी बेटी साबिया का चयन एमबीबीएस में हुआ है। विपरीत परिस्थितियों में भी साबिया ने काफी संघर्ष और परिश्रम किया। साबिया ने प्रथम प्रयास में 340, द्वितीय प्रयास में 466 तथा तृतीय प्रयास में 547 अंक हासिल किया था तब वह मात्र 6 अंक से चूक गई थी। वहीं साबिया ने हिम्मत नहीं हारी और अपने चौथे प्रयास में 597 अंक हासिल कर अंततोगत्वा नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर लिया और उनका एमबीबीएस के लिए चयन हो गया। साबिया ने प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से लेकर 8 तक आदर्श शिशु निकेतन इस्लामनगर खटीमा तथा कक्षा 9 से लेकर 12 तक की शिक्षा मॉडर्न स्कूल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा से प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर साबिया बेहद खुश है। वहीं साबिया के परिवार में भी खुशी का माहौल है तथा साबिया के मित्र और उनको जानने वाले लोगों सहित स्थानीय लोगों ने भी साबिया को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन 15 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य तारिक मलिक पत्रकार मुस्तकीम मलिक कामिल खान अनवार अहमद मलिक तथा मोर्चे के पदाधिकारियों ने भी साबिया की उपलब्धि पर उनको मुबारकबाद दी है।
गांजा तस्करी में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
Spread the loveरामनगर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलों में सवा कुंटल से अधिक गांजे के साथ एक महिला सहित चार…