मलाहाइड (आयरलैंड). अपनी अगुवाई में गुजरात टाइटंस को आइपीएल-15 का खिताब दिलाने के बाद अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को बेहतर कप्तान साबित करने के लिए उतरेंगे। भारत और आयरलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में सबकी नजरें हार्दिक पर ही टिकी होंगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा व केएल राहुल की अनुपिस्थति में हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे निभाने के लिए वे पूरी तरह तैयार भी दिख रहे हैं।
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होने के कारण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हैं। इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, ईशान किशन, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ी खुद को साबित कर टी-20 विश्व कप के लिए अपना दावा ठोकना चाहेंगे।