रुद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित कार शोरूम आकांक्षा ऑटोमोबाइल के स्टोर से चोरी किये सामान सहित एक कर्मी को दबोचकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
दर्ज रपट में तजेंद्र सिंह वीपी आकांक्षा ऑटोमोबाइल प्रा.लि. रुद्रपुर ने कहा है कि वह आकांक्षा ऑटोमोबाइल प्रा.लि. रुद्रपुर में वी.पी. के पद कार्यरत है। कम्पनी के वर्कशाप में ठेकेदार के लेवर प्रकाश चन्द्र पुत्र कृपाल दत्त निवासी ग्राम खनौलिया, तहसील रानीखेत भिकिया सैंग जिला अल्मोडा तथा गोकुल पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सनड़ा तहसील सनण जिला अल्मोड़ा कार्यरत थे । जिनका सुपरविजन ठेकेदार का एरिया मैनेजर प्रकाश पाण्डेय करता था। तजेन्द्र का कहना है 18 अक्टूबर को स्टोर इंचार्ज कमलेश ने उसे बताया कि स्टोर में काफी समय से माल गायब हो रहा था। जिस पर उसने पिछले 10 दिन की सीसीटीवी फुटेज देखी तो 16 अक्टूबर को े प्रकाश चन्द्र स्टोर में आते हुए दिखाई दिया और उसके द्वारा स्टोर के रैक में रखा एक स्टीरियो डिडी वन कम्पनी का जिसकी कीमत 22990 रुपये है को चोरी कर स्टोर से ले जाते हुए देखा गया। इसके अतिरिक्त पिछले तीन दिनों की सीसीटीवी फुटेज देखने पर पाया कि प्रकाश चन्द्र का साथी गोकुल पुत्र प्रमोद कुमार भी तीनों दिन स्टड्ढूरियो व कैमरा चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना सामने आने पर उपरोक्त दोनों को वर्कशाप में तलाश कराया गया। दोनों व्यक्ति गायब मिले । जिस पर ठेकेदार के एरिया मैनेजर प्रकाश पांडेय तथा स्टाफ के प्रवीण सिंह तथा अंतरिक्ष शर्मा को प्रकाश चन्द्र के आवास विकास स्थित किराये के कमरे में भेजा गया।जहां प्रकाश चन्द्र मौजूद मिला। उसके कमरे में रखा चोरी किया हुआ एक स्टीरियो डिरीवन कम्पनी का डिब्बे में पैक सुदा बरामद हुआ। प्रकाश चन्द्र ने बताया कि यह स्टूडियो उसने 16 अक्टूबर को चोरी किया था तथा एक स्टयूरियो उसी स्टोर से चोरी कर अपने साथी गोकुल के बेचने हेतु दिया है । गोकुल ने उसे 1000 रुपये दिये और यह भी बताया कि गोकुल भी काफी समय चोरी कर रहा था और उसी के कहने पर उसने भी चोरी कर ली। तजेन्द्र का कहना है सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उपरोक्त दोनों चोर प्रतिदिन लंच के समय चोरी करते आ रहे हैं। इनके द्वारा अब तक लाखो का सामान चोरी कर लिया गया है प्रकाश चन्द्र का मोबाइल चौक किया तो उसके द्वारा अपने मोबाइल के व्हाट्सएप के माध्यम से माल बेचने हेतु स्टूडियो का फोटो आलम नाम के एक व्यक्ति को भेजा गया है तथा चैटिंग भी की गई है । इस चोरी की घटना में एरिया मैनेजर प्रकाश पाण्डेय की भी मिलीभगत है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





